भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मेघ हैं छाए हुए / ममता किरण
Kavita Kosh से
भीगा भीगा मन डोल रहा
इस आँगन से उस आँगन !
यादों की अंजुरी से फिसले
जाने कितने मीठे लम्हे
लम्हों में दादी नानी है
किस्सों की अजब कहानी है
उन गलियों में कितना कुछ है
मन खोज रहा है वो बचपन !
वो प्यारी तकरारें माँ से
वो झगड़े भाई बहनों के
उन झगड़ो का सोंधापन है
गूंजा गूंजा सा हर क्षण है
उन खट्टी मीठी यादों में
सुध बुध भूला है ये तन मन !
छुप छुप मिलने के वो मौके
लगते खुशबू के से झोंके
उन झोंकों में एक सिहरन है
मेहँदी का भी गीलापन है
उन मस्त हवाओं की सन सन
मन ढूंढ रहा है वो सावन !