Last modified on 4 अगस्त 2021, at 22:21

मेघ / श्रवण कुमार सेठ

गरज रहे थे
मेघ गगन में
नदी ने बोला
धीरे से,

नाव ज़रा तू
गांव से कह दे
हट जाए वह
तीरे से।