भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मेढक / दिनेश कुमार शुक्ल
Kavita Kosh से
इस किताब से उस किताब तक?
इस विचार से उस विचार तक
कूद रहा है मेढक जैसा
भेद न दुख का जो बतलावे
सो काहे का ज्ञान कहावे?