भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मेमनों के जो बड़े नाख़ून करना चाहते हैं / राहुल शिवाय
Kavita Kosh से
मेमनों के जो बड़े नाख़ून करना चाहते हैं
शांति की संभावना वे न्यून करना चाहते हैं
हैं हमारे ख़ून से हर रोज़ सींचे जा रहे जो
वो हमारी ख़्वाहिशों का ख़ून करना चाहते हैं
जनवरी की कँपकपाती ठंड की इस रात को वो
एक चुटकी धूप देकर जून करना चाहते हैं
जंगलों से आ गये हैं इस नगर में लोग कुछ और
जंगलों जैसा यहाँ क़ानून करना चाहते हैं
हम वो हैं जिनकी रगों में दौड़ता मुंगेर है और
वो हमें लहजे से देहरादून करना चाहते हैं
सागरों की मौज में हमने बिताई ज़िन्दगानी
कौन हैं जो अब हमें लैगून करना चाहते हैं
दुष्प्रचारों का है ऐसा दौर अपने सामने अब
लोग पूरे पेड़ को दातून करना चाहते हैं