जितना वजनदार होता है
किसी विज्ञान अध्यापक का
बच्चों को ट्यूशन के लिए
प्रोत्साहित करना
चाहे देनी भी पड़े
प्रेक्टिकल में फेल करने की धमकी
जितना वजनदार होता है
किसी डाकिए का
बिना मुहर लगी डाक टिकटांे को
बाँटने वाली डाक से छुड़ाना
या मनीआॅर्डर आने पर
चाय-पानी के लिए
माँगना पैसे
या जितना वजनदार होता है
एक अच्छे-ख़ासे कवि का
कविता के मंच पर जाकर
चुटकुले और पैरोडियाँ सुनाना
बजवाने के लिए
श्रोताओं की नहीं
दूर तक फैली भीड़ की
देर तक ताली
उतना ही,
हाँ उतना ही वजनदार है
मेरा-तुम्हारा प्यार
मतलब, दोनों हाथों से लड्डू खाना है
क्योंकि वहाँ घर में
पत्नी से भी निभाना है।