भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मेरा काम / निशान्त
Kavita Kosh से
निम्न मध्यम वर्ग और
निम्न वर्ग के घरों से आए
बिगाड़ की ओर जा रहे
किशोर बेटों को
ठीक राह पर लाने का
काम था मेरा
आग्रह तो इतना जबदस्त था कि
मैं उन्हें बना दूं कुन्दन
कोशिश भी होती थी
प्रोत्साहित और
चमकृत भी होते थे कभी कभी वे
लेकिन आखिर में
बने रहते थे वही के वही
और चाहते थे कि मैं ही
छोड़ दूँ जिद्द अपनी
मैं सफल होता भी कैसे
दुनिया जिसमें वे
घूमते-फिरते थे
सजा हुआ था
भटकाव का
आकर्षक बाजार
और मेरे पास
ताजा था कम
बासी ज्यादा।