भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मेरा गाँव / कारमेन जगलाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दूर कहीं पच्छिम में रहते हैं हैं हम
जहाँ दुनिया का न कोई दुख और न गम
उस जमीन का क्या है कहना
यही है हम सब निकेरी वासियों का गहना
लगाते हैं हम यहाँ धान
जो है हम सब निकेरी वासियों का गहना
लगाते हैं हम यहाँ धान
जो है हमारे सोने की खान
जहाँ रहते हैं हम सब एक समान
यही है हमारी नगर की जान
हिन्दू मुसलमान और ईसाई
रहते हैं जैसे भाई भाई।