भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मेरा छोटा शहर / मंजूषा मन
Kavita Kosh से
तरक्की की चाह में
एक दिन हाथ छुड़ा उससे
निकल आये थे आगे,
एक बड़े शहर के
बाहें फैलाये होने का
होता था छद्माभास...
सुनाई देती थी कानों को
एक आवाज
आओ!!!
चले आओ!!!
यहाँ मिलेगी मंजिल
बचा रक्खा है मैंने
तुम्हारे हिस्से का दाना-पानी...
और हम जा पहुंचे
पाया दाना-पानी,
मंजिल भी...
पर इस बड़े शहर में
इस तरक्की में
साथ न आया मन
जाने कहाँ रह गया...
शायद मन छोड़ न पाया उसे
या अब भी थामे है कस के
मन का हाथ
वो मेरा छोटा शहर।