भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मेरा जी गो तुझे प्यारा नहीं है / 'क़ाएम' चाँदपुरी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मेरा जी गो तुझे प्यारा नहीं है
पर इतना भी तो ना-कारा नहीं है

हैं अक्सर ख़ूब-रू ओबाश लेकिन
कोई तुझ सा तो आवारा नहीं है

जो दिल ले कर हुए मुनकिर तुम इस तरह
मियाँ हम ने भी कुछ हारा नहीं है

हज़ारों आरजू दिल में गिरह है
पे कहने का हमें यारा नहीं है

न मरने देते हैं ‘काएम’ को लेकिन
ख़ुदा-वंदी से कुछ चारा नहीं है