भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मेरा दिल अब भी ख़ूबसूरत है / अनुपम कुमार
Kavita Kosh से
मेरा दिल अब भी ख़ूबसूरत है
बस थोड़े प्यार की ज़रूरत है
यही तो बात है इश्क़ में हुज़ूर
ख़ुदा बन जाये मामूली सूरत है
तख़्त-ओ-ताज के भी मायने कहाँ
सोचिये हुश्न की क्या सीरत है
दिल के आईने की भी क्या बात
कोई चेहरा किसी को मूरत है
दिल की दुनिया अजीब है यारों
ख़ूबसूरत होता कभी बदसूरत है
प्यार की क्या कोई घड़ी ‘अनुपम’
जब भी शुरू हो अच्छा महूरत है