मेरा देश
मेरे दिल में ज़ब्त
एक रहस्य है
वहाँ नहीं है कँटीली बाड़ तारों की
किसी फ़ौज की मौज़ूदगी नहीं
वहाँ का झण्डा, पत्तियों से बना हुआ
लहरें वहाँ, हवा में हिलोरें मारती
पूरे द्वीप की धरती पर स्थित पेड़
मानो झण्डे टाँकने के पोस्ट हैं
कलरव करता
पँछियों का एक झुण्ड
जंगल से उत्तर देता है
प्रकृति की सन्देशवाहक
हवा की ताल का ।
अँग्रेज़ी से अनुवाद : देवेश पथ सारिया