भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मेरा प्यार बेशक समंदर से भी है / डी. एम. मिश्र
Kavita Kosh से
मेरा प्यार बेशक समंदर से भी है
मगर गाँव के अपने पोखर से भी है
किनारे जो लग करके डूबा सफ़ीना
कोई वास्ता क्या मुक़द्दर से भी है
तेरे इस चमन की हर इक शै है प्यारी
मुझे इश्क़ काँटों के बिस्तर से भी है
मेरे तन का बहता लहू बोल देगा
तअल्लुक़़ मेरा उनके खंजर से भी है
बहस यूँ न छेड़ो कभी मज़हबों पर
तवारीख़ जुड़ती सिकंदर से भी है
तुम्हें दिख रहा है जो अखलाक़ मेरा
नहीं सिर्फ़ बाहर से अंदर से भी है