मेरा भाई था विमान चालक
उसे एक दिन एक कार्ड मिला
बक्से में भरकर अपना सामान
दक्षिण की ओर उसने क़दम बढ़ाए
दिग्विजय था मेरा भाई,
लोगों के मुक़ाबले जगह चाहिए,
सीमा तोड़कर देश पर कब्ज़ा
आदिकाल से उसका लोभ
अन्त में मेरे भाई ने हासिल किया
ग्वादामारा मैकसिफ़ का मैदान,
लम्बाई में छह फीट दो इंच
चौड़ाई में चार-छह की एक क़ब्र
अँग्रेज़ी से अनुवाद : सुबीर मालाकार