भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मेरा सुनना / केशव

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैं सुन रहा था
बारिश को
या तुम्हें
पता नहीं
इतना जरूर मालूम है
मैं सुन रहा था
दोनों को

बारिश थम गई
लेकिन नहीं थमा सुनना
क्योंकि सुनने से ही
नहीं सुना जाता सब कुछ
उसके लिए करना होता है
बहुत कुछ अनसुना
और फिर
सुनने के लिए
ज़रूरी होता है
कहीं थमना भी

क्या उस रात
तुमने भी सुना था
कहीं थमकर
मेरा सुनना।