भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मेरी अना मेरे दुश्मन को ताज़ियाना है / 'असअद' बदायुनी
Kavita Kosh से
मेरी अना मेरे दुश्मन को ताज़ियाना है
इसी चराग़ से रौशन ग़रीब-ख़ाना है
मैं इक तरफ हूँ किसी कुंज-ए-कम-नुमाई में
और एक सम्त जहाँ-दारी-ए-ज़माना है
ये ताइरों की क़तारें किधर को जाती हैं
न कोई दाम बिछा है कहीं न दाना है
अभी नहीं है मुझे मसलहत की धूप का ख़ौफ़
अभी तो सर पे बग़ावत का शामियाना है
मेरी ग़ज़ल में रजज़ की है घन-गरज तो क्या
सुख़न-वरी भी तो कार-ए-सिपाहियाना है