भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मेरी उंगली को पकड़ ठंडी हवा / उर्मिल सत्यभूषण

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मेरी उंगली को पकड़ ठंडी हवा
ले चली मुझको किधर ठंडी हवा

सर पटकती हर किसी के द्वार पर
कितनी नटखट औ निडर ठंडी हवा

‘मैं’ नहीं रुकती कहीं’ कहने लगी
जब कहा मैंने ‘ठहर’ ठंडी हवा


यह नियामत है खुद की, रख रही
एक सी सब पर नजर, ठंडी हवा

बंद कमरांे की घुटन में बंद हो
यह कहीं जाये न मर, ठंडी हवा

‘तू कहाँ तन्हा है उर्मिल’ कह गई
आज तेरी हमसफर ठंडी हवा।