भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मेरी कविता (2) / मदन गोपाल लढ़ा
Kavita Kosh से
कभी कसक
पीड़ का उद्वेग कभी
सुख-दुख की अनुभूति
मनोंभावों का ज्वार भी
मेरे अन्तर की आँॅख
मेरी कविता
मेरे मजबूर मन की
व्यथा ही सही
मेरी पूँजी है।