भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मेरी गली में / मुकेश मानस
Kavita Kosh से
गली में आया एक बच्चा
आठ-दस साल का
ठंड में ठिठुरता हुआ
पीपनी बजाकर
गुब्बारे बेचता हुआ
मुझे प्यार आता है इस बच्चे पर
रोज़-रोज़ आए
ये बच्चा मेरी गली में
गली में आया एक अधेड़
हट्टा-कट्टा सही-सलामत
चोगा और रुद्राक्षी लटकाए
ईश्वर के नाम पर
भीख मांगता हुआ
मुझे नफ़रत होती है उससे
क्यों आता है
ये निठल्ला मेरी गली में
रचनाकाल : 1992