भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मेरी ज़िन्दगी ही बनी कविता / हरिवंश प्रभात
Kavita Kosh से
मेरी ज़िन्दगी ही बनी है कविता।
मेरे साथ हरदम चली है कविता।
है फुर्सत तो देखो मेरी पुस्तकों में,
अभी भी हरी है भरी है कविता।
जीवन का सपना भी हो शायद पूरा,
बड़ी मेहनत से गढ़ी है कविता।
कभी रंजोग़म है कभी तो हैं खुशियाँ,
इन्हीं वादियों में फली है कविता।
वहाँ रौशनी का समां है हमेशा,
जहाँ बनके दीपक जली है कविता।