भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मेरी तरह उसकी भी नींद उड़ जाती / तारा सिंह

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मेरी तरह उसकी भी नींद उड़ जाती तो अच्छा
पाँव साये से दो कदम आगे रहता तो अच्छा

गम से मरता हूँ, मगर इतना भी नहीं
कि दुनिया वाले कहे, मर जाता तो अच्छा

कल आये, आज कहते हमें जाना है
इससे तो तेरा न आना होता अच्छा

बुरा क्या मानना जो कहे कोई बुरा, दुनिया में
है कोई ऐसा जिसे हर कोई कहे अच्छा

दिल लगाकर हमसे वे भी रहने लगे तन्हा
इससे तो दिल न लगाना, होता अच्छा