Last modified on 13 अप्रैल 2014, at 14:42

मेरी तरह उसकी भी नींद उड़ जाती / तारा सिंह

मेरी तरह उसकी भी नींद उड़ जाती तो अच्छा
पाँव साये से दो कदम आगे रहता तो अच्छा

गम से मरता हूँ, मगर इतना भी नहीं
कि दुनिया वाले कहे, मर जाता तो अच्छा

कल आये, आज कहते हमें जाना है
इससे तो तेरा न आना होता अच्छा

बुरा क्या मानना जो कहे कोई बुरा, दुनिया में
है कोई ऐसा जिसे हर कोई कहे अच्छा

दिल लगाकर हमसे वे भी रहने लगे तन्हा
इससे तो दिल न लगाना, होता अच्छा