भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मेरी धूपों के सर को रिदा कौन दे / वसीम बरेलवी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

 
मेरी धूपों के सर को रिदा कौन दे
नींद में यह मुझे फूल सा कौन दे

खुद चलो, तो चलो, आसरा कौन दे
भीड़ के दौर में रास्ता कौन दे

ज़ुल्म किसने किया कौन मज़लूम था
सबको मालूम है फिर बता कौन दे

यह ज़माना अकेले मुसाफ़िर का है
इस ज़माने को फिर रहनुमा कौन दे

दिल सभी का दुखा है,मगर ऐ 'वसीम'
देखना है उसे बद्दुआ कौन दे।