भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मेरी नानी / दीनदयाल शर्मा
Kavita Kosh से
नानी मेरी न्यारी है
सब दुनिया से प्यारी है ।
मुझको रोऽऽज़ पढ़ाती है
होमवर्क करवाती है ।
समझ ना आए कोई पाठ तो
बिन मारे समझाती है ।
मीठे जल की झारी है
नानी मेरी न्यारी है ।
सोने से पहले यह मुझको
लोरी रोज़ सुनाती है
नींद न आए मुझे कभी तो
सिर मेरा सहलाती है ।
फूलों की फुलवारी है
नानी मेरी न्यारी है ।
मामा-मामी, बहन और भाई
सारे आज्ञाकारी हैं ।
घर नानी का, घर जैसा है
रंग-रंगीली क्यारी है
घर की छत है नानाजी
तो नानी चारदीवारी है ।
नानी मेरी न्यारी है
सब दुनिया से प्यारी है ।।