भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मेरी बला से सारी दुनिया उजड़े या आबाद रहे / नासिर परवेज़
Kavita Kosh से
मेरी बला से सारी दुनिया उजड़े या आबाद रहे
तेरी ख़ुशबू जिस में बसी है वो कमरा आबाद रहे
आशिक़ और मअशूक़ का रिश्ता और ज़ियादा पुख़्ता हो
तेरे ज़ुल्म-ओ-जौर सलामत, दिल मेरा आबाद रहे
मेरे घर की दीवारों पर बर्बादी का क़ब्ज़ा है
तेरी गली को जाने वाला हर रस्ता आबाद रहे
सुब्ह सवेरे ख़ाब में देखा, मुझ से कोई ये कहता था
इक तू ही बर्बाद रहे और जग सारा आबाद रहे
इल्म-ओ-हुनर का मरकज़ है और शहर है जौन ओ नासिर का
जब तक चान्द सितारे चमकें अमरोहा आबाद रहे