भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मेरी मम्मी प्यारी मम्मी / दीनदयाल शर्मा
Kavita Kosh से
मम्मी तू मेरी प्यारी मम्मी
कितनी सीधी सरल तू मम्मी ।
सबसे पहले सुबह नहाती
फिर पूजा की थाली सजाती
धूप ध्यान फिर करके मम्मी
मुझको अपना दूध पिलाती ।
सुबह शाम तू खाना खिलाती
हाथों से तू हमें खिलाती
तुझे कभी न छुट्टी मिलती
लोरी गाकर मुझे सुलाती ।
मैं भी तेरी करूँगा सेवा
अपने हाथों तुझे कलेवा
मिलती रहे आशीषें तेरी
संबलता बढ़ती रहे मेरी ।।