भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मेरी सोने की सलाई साजन लेन चले / हरियाणवी
Kavita Kosh से
हरियाणवी लोकगीत ♦ रचनाकार: अज्ञात
मेरी सोने की सलाई साजन लेन चले
जगमोतियन की माला लेन चले
बाबा जी तुम भी कैसे हारे
लाला जी तुम भी कैसे हारे
बीबी तेरे कारण हारे
बेटी लाडो तेरे कारण हारे
पोते के कारण जीत चले
बेटे के कारण जीत चले
मेरी सोने की सलाई साजन लेन चले
जगमोतियन की माला लेन चले