वो हसरतें
जो तुम तक पहुँचने से पहले
रास्ते में ही दम तोड़ गयीं
वो बेबसियाँ और ख़ामोशियाँ
जिन से तुम उम्र भर
रहे गाफ़िल
ख़्वाब ओ ख़याल
मैंने बुन दिए हैं
ग़ज़लों में और
नज्मों में.......
ये अलफ़ाज़ नहीं
छोटी-छोटी कब्रें हैं
जिनमें दफ़्न है
वो सारी बातें
जो कभी मेरे दिल से
बाहर नहीं आई