भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मेरे आगे हार गई थी / रामेश्वर काम्बोज ‘हिमांशु’

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

घिरी उदासी जब जीवन में
तब मैंने त्योहार मनाया ।
रोते रहे लोग जब जीभर
आँसू पीकर मैं मुस्काया।

रो-रोकर जो दिन कटने थे
मैंने वे सब हँसकर टाले।
मुस्कानों में दबकर फूटे,
पड़े पगों में जो-जो छाले।

मेरे आगे हार गई थी
जीवन की हर इक मजबूरी।
गिरकर उठकर पूरी की थीं,
धरती से अम्बर की दूरी।