भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मेरे क़द से वो इतना डर रहा था / ज्ञान प्रकाश विवेक

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

</poem>

मेरे क़द से वो इतना डर रहा था
मुझे अपने बराबर कर रहा था

वसीयत पढ़ के बेटे हँस रहे थे
पिता लाचार तिल-तिल मर रहा था

मछेरा जा रहा था पनियों में
किनारे पर खड़ा मैं डर रहा था

भिखारी डर रहे थे रोटियों पर
कि सारा शहर भोजन कर रहा था

अँधेरे ने पहन रक्खी थी अचकन
वो उसमें जुगनुओं को भर रहा था.