भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मेरे घर के रास्ते में आसमाँ और कहकशां हैं / श्रद्धा जैन
Kavita Kosh से
लहलहाते खेत, पर्वत, वादियाँ और गुलसितां हैं
मेरे घर के रास्ते में आसमाँ और कहकशां हैं
उनकी ही साजिश की कश्ती को किनारा मिल गया है
जिनको हासिल हिकमतों से घर की सारी कुंजियाँ हैं
ज़िन्दगी के सब मसाइल तूने भी झेले हैं ‘श्रद्धा’
फिर तेरी ग़ज़लों में ग़ालिब-मीर से तेवर कहाँ हैं