भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मेरे तेरे रंग रसीले / रमेश रंजक

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मेरे-तेरे रंग, रसीले
इक दिन झर जाएँगे ।

रंग एक मौसम की हद है
मौसम सिर्फ़ एक सरहद है
सरहद पार, हठीले
सपने मर जाएँगे ।

कौन सहेजे जन-मन बानी
बानी : क़दम-क़दम कुर्बानी
मोड़ बड़े दर्दीले
सब कुछ हर जाएँगे ।