भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मेरे बाप का बेटा / लाल्टू
Kavita Kosh से
मेरे बाप को मरे इस दिन चार साल हो गए
बाप
पियक्कड़ मज़दूर
माँ को लातें मारता
शराब की महक के साथ
गालियाँ होंठों से निकलतीं
गोलियों की बौछार-सी
जहाँ मर्ज़ी मूत देता
कभी-कभी
सारी-सारी रात
जगे रहते हम
मज़दूर बाप मेरा
शहर के गन्दे नालों-सा सच
थप्पड़ मार-मार कोशिश की
मैं पढ़ूँ
बन जाऊँ साहबों-सा पैसे वाला
गन्दगी ने बनाया मुझे
खौलता सच्चा इंसान।