Last modified on 23 जून 2010, at 11:52

मेरे मन के समंदर में / सुशीला पुरी

मेरे मन के समंदर में
ढेर सारा नमक था
बिलकुल खारा
स्वादहीन

उन नोन चट दिनों में
हलक सूख जाती थी
मरुस्थली समय
ज़िद किए बैठा था
नन्हे शिशु-सी मचलती थी प्यास
मोथे की जड़ की तरह
दुःख दुबका रहता था भीतर

उन्ही खारे दिनों में
मेरे हिस्से की मिठास लिए
समंदर की सतह पर
छप-छप करते तुम्हारे पाँव
चले आए सहसा
 
और
नसों में
घुल गया चन्द्रमा ।