भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मेरे लिए तुम / शेखर सिंह मंगलम
Kavita Kosh से
किचन से छन्न से छंक की
आवाज़ भर आना
मुझे एहसास कराता है कि
जून की गर्मी में तुम पसीना ओढ़
मेरे लिए प्रेम पका रही हो,
प्रेम पक जाने के बाद
वॉशरूम से शावर की आवाज़ सुनना
ये आभास देता है कि
तुम अपने खुले और भीगे बालों में
मेरे एहसासों को अपने से बाँधोगी
लेकिन बाँधने से पहले थाली में व्यंजन देख
मेरे मन में ख़याल आता है कि
तुम ज़रूर पूछोगी कैसा बना है?
क्योंकि तुम्हारे लिए मेरी पसंद मायने रखती है जबकि
मुझे तो तुम्हारे जैसा स्वादिष्ट व्यंजन
बनाना नहीं आता
जैसे जताने नहीं आता मुझे
अपना अथाह प्रेम जो केवल तुम्हारे लिए है।