भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मेरे वतन की ऐ हवा, आएगी / देवी नांगरानी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

रे वतन की ऐ हवा, आएगी कब ये तो बता
चंदन-सी लेकर खुशबू आ, आएगी कब ये तो बता

करती नहीं कुछ भी असर, हर इक दवा है बेअसर
छूकर उन्हें देने शिफ़ा, आएगी कब ये तो बता

आँखों में हैं सपने जगे, ऐ शम्अ, तू रोशन रहे
दिल में जलाने इक दिया, आएगी कब ये तो बता

कल-कल बहे नदिया-सी तू, फिर भी रही है तिश्नगी
गागर से अपनी जल पिला, आएगी कब ये तो बता

चुनरी दबा होठों तले, तेरे अधर हंसते रहे
ऐ शोख़-चंचल-सी सबा, आएगी कब ये तो बता

‘देवी’ के दिल में जो बसी, साँसों में वो रच बस गई
तुझको है उसका वास्ता, आएगी कब ये तो बता