भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मेरे संग-दिल में रहा चाहती है / 'सज्जन' धर्मेन्द्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मेरे संग-दिल में रहा चाहती है।
वो पगली बुतों में ख़ुदा चाहती है।

मैं सच ही कहूँ वो सदा चाहती है।
क्या शौहर नहीं आइना चाहती है?

उतारू है करने पे सारी ख़ताएँ,
नज़र उम्र भर की सज़ा चाहती है।

बुझाने क्यूँ लगती है लौ कौन जाने,
चराग़ों को जब-जब हवा चाहती है।

न दो दिल के बदले में दिल, बुद्धि कहती,
मुई इश्क़ में भी नफ़ा चाहती है।