भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू / आनंद बख़्शी
Kavita Kosh से
मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू
आई रुत मस्तानी कब आएगी तू
बीती जाए ज़िंदगानी कब आएगी तू
चली आ, आ तू चली आ ...
फूल सी खिल के, पास आ दिल के
दूर से मिल के, चैन ना आए
और कब तक मुझे तड़पाएगी तू
मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू ...
प्यार की कलियाँ, बागों की गलियाँ
सब रंगरलियाँ, पूछ रहीं हैं
गीत पनघट पे किस दिन गाएगी तू
मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू ...
क्या है भरोसा, आशिक़ दिल का
और किसी पे, ये आ जाए
आ गया तो बहुत पछताएगी तू
मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू
आई रुत मस्तानी कब आएगी तू
बीती जाए ज़िंदगानी कब आरगी तू
चली आ, आ तू चली आ ...