भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मेरे हिस्से की ज़मीं बंजर है / डी .एम. मिश्र
Kavita Kosh से
मेरे हिस्से की ज़मीं बंजर है
करना स्वीकार मगर हंसकर है
धान बोया था उगी घास मगर
सारा इल्ज़ाम मेरे सर पर है
वो जो बिल्कुल पसीजता ही नहीं
मोम हो करके भी वो पत्थर है
बाप ने फेसबुक से है जाना
आजकल पुत्र उसका अफ़सर है
मेरा उसका मुक़ाबला कैसा
बूंद हूँ मैं तो वो समंदर है
जोश में पर, वो समझता ही नहीं
मौन भी इक तरह का उत्तर है
मुझको इस बात की तसल्ली है
मेरा ईमान सबसे ऊपर है