Last modified on 8 मार्च 2019, at 19:53

मेरे हृदय का क्रन्दन / नादिया अंजुमन / राजेश चन्द्र

मेरे
हृदय का क्रन्दन
चमकता है
किसी सितारे-सा ।

और
मेरी उड़ान का पंछी
छू लेता है
आसमान को ।

अँग्रेज़ी से अनुवाद : राजेश चन्द्र