भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मेरे हृदय का क्रन्दन / नादिया अंजुमन / राजेश चन्द्र
Kavita Kosh से
मेरे
हृदय का क्रन्दन
चमकता है
किसी सितारे-सा ।
और
मेरी उड़ान का पंछी
छू लेता है
आसमान को ।
अँग्रेज़ी से अनुवाद : राजेश चन्द्र