Last modified on 29 जून 2013, at 19:49

मेरे होटों पे तेरे नाम की लरज़िश तो नहीं / फ़ाज़िल जमीली

मेरे होटों पे तेरे नाम की लरज़िश तो नहीं
ये जो आँखों में चमक है कोई ख़्वाहिश तो नहीं

रंग मलबूस हुए लम्स हुई है ख़ुश-बू
आज फिर शहर में फूलों की नुमाइश तो नहीं

एक ही साँस में दोहराए चले जाते हैं
ये मोहब्बत कहीं अल्फ़ाज की वरज़िश तो नहीं

देखता रहता हूँ चुप-चाप गुज़रते बादल
ये तअल्लुक भी कोई धूप की बारिश तो नहीं

तुम कभी एक नज़र मेरी तरफ़ भी देखो
एक तवक़्को ही तो है कोई गुज़ारिश तो नहीं

मिल भी जाएँ कहीं आँखें तो मरम्मत न करें
हम में ऐसी कोई तल्ख़ी कोई रंजिश तो नहीं