भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मैंने अपना नज़रिया ही बदला जरा / अर्चना जौहरी
Kavita Kosh से
मैंने अपना नज़रिया ही बदला ज़रा फिर तो सारा नजारा यूँ बदला कि बस
ऐसा क्यूँकर हुआ वैसा क्यूँ ना हुआ सोचने का ही धारा यूँ बदला कि बस
मैं ख्यालों में अपने ही रहती थी जब मुझको लगती थी दुनिया बुरी ही बुरी
मैंने आँखों से चश्मा उतारा ज़रा पानी मीठे में खारा यूँ बदला कि बस
उसकी ज़िद इम्तेहाँ वह लिए जाएगी जीतने की भी मैंने थी खाई कसम
जिन्दगी से ज़रा दोस्ती मैंने की ग़म ख़ुशी में वह सारा यूँ बदला कि बस
मुझमें है एक मैं तुम में है एक तुम तुम और मैं की कहानी पुरानी बड़ी
साथ की जब एहमियत पता चल गई 'हम' में मेरा तुम्हारा यूँ बदला कि बस
सबके हाथों में पत्थर भी देखे थे और मेरा घर भी तो शीशे का ही था बना
वो ही शीशा जो मैंने दिखाया उन्हें पत्थरों का इशारा यूँ बदला कि बस