भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मैंने कब चाहा था / सदानंद सुमन
Kavita Kosh से
मैंने कब चाहा था
कि लिखंगा कविता एक दिन!
टकरा कर पहाड़ से
जब लौटने लगे वापस
मेरे शब्द
उतारने लगा उन शब्दों को मैं
कागज पर
अब जानने लगा हूँ मैं
कि कैसे अवतरित होती है
कविता।