मां ने कभी सपना नहीं देखा था
मेरे लिए
पर मैं आ गई भाई से पहले।
सब जगह मैं भाई से पहले
सिर्फ माँ के मन को छोड़कर।
मैंने सेंध लगानी चाहिए उसके मन में
जब तक,
मां ने जो सपने देखे भाई के लिए
उनके कुछ बीज अनजाने में
गिर पड़े मेरे मन में,
और महा वृक्ष का रूप ले लिया उसने।
दौड़ती रही मैं माँ के सपनों को पूरा करने के लिए
और माँ भाई की तरफ़।
हम दोनों दौड़े अपनी-अपनी दिशा में,
अपने ही सपनों के महा वृक्ष को पहचानने से
इंकार करती है माँ,
सिर्फ स्थान बदल जाने से।
भले ही काट ले धूप में सारी उम्र
पर नहीं बैठेगी इस वृक्ष की छाया में
और मैं, इस महा वृक्ष को लेकर क्या करूं?
जो माँ को ही शीतल नहीं कर सकता।