भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मैंने चाहा / रंजना जायसवाल
Kavita Kosh से
मैंने चाहा
तुम्हारी प्रेरणा बनकर
बहूँ
तुम्हारी शिराओं में
तुम्हारे अहंकार ने
ऐसा नहीं होने दिया
मैंने फिर चाहा
तुम्हारी कोई कमजोरी ही बनकर
तुम्हारे पास रहूँ
तुम्हारे पराजय बोध ने ऐसा भी नहीं होने दिया।