भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मैंने जो बात कही थी कभी बरसों पहले / शतदल
Kavita Kosh से
मैंने जो बात कही थी कभी बरसों पहले
चाहता हूँ कि मेरा दिल वही फिर से कह ले
प्यार इक लफ्ज़ है मानी है समंदर जैसा
और लफ्ज़ों से कोई शख़्स कहाँ तक बह ले
डूबना है तो फिर दरया कि समंदर क्या है
हाँ, ज़रूरी है मिले ख़ुद से इज़ाज़त पहले
लहरें आती हैं मेरे पाँव भिगो जाती हैं
और कहती हैं मेरे साथ में तू भी रह ले
वक़्त क़े खेल-तमाशों को बूझिए साहब
ताकि सहने न पड़ें नहलों पे झूठे दहले
ये जो कुछ लोग चले जाते हैं चेहरे ले कर
तू तो इंसान है 'शतदल' इन्हें हँस कर सह ले