भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मैंने तुझको रोम-रोम से सौ-सौ बार पुकारा / कांतिमोहन 'सोज़'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैंने तुझको रोम-रोम से सौ-सौ बार पुकारा ।
तुझको रूककर देना मेरा साथ हुआ न गवारा।।

तुझको था ये इल्म कि तू बिन मेरे ख़ुश रह लेगा
मुझको था मालूम कि तुझबिन मेरा नहीं गुज़ारा ।

सूखा पत्ता टूटा तारा और कमल मुरझाया
मैं नादां था नियति नटी का समझा नहीं इशारा ।

अब तो यूँ लगता है जो होना है हो जाने दो
कोहरे में डूबा रहने दो मेरा भाग्य-सितारा ।

बस छोटा सा एक गिला है तुझसे कर लेने दे
तूने सोचा नहीं कि तुझबिन मेरा कौन सहारा ।

तू क्या बिछड़ा बिछड़ गए जीने के अरमां सारे
रंजो-आलम का अब मेरे जीवन पर हुआ इजारा ।

प्यासी धरती चीख़ रही थी कहकर मेघा-मेघा
फिर भी तुझको नज़र न आया सोज़ बिरह का मारा ।।

1-2-2016