भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मैंने तुम्हें देखा ढाई बरस बाद / डोरिस कारेवा / तेजी ग्रोवर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ढाई क्षण के लिए
मैंने तुम्हें देखा
ढाई वर्ष के बाद ।

आँख की वह झपक
मेरी नज़र में जलती है,
मारक,
और पुनः
सब नए में बदलती हुई ।

बिजली की कौंध,
भूचाल,
और सैलाब एक साथ
एक ही क्षण ।

मैं
हल्लो तक नहीं कह पाई ।

तुम्हारी विचित्र उदास दीप्ति
चमकती तलवार-सी
भेदती है मुझे ।

दुनिया,
दुनिया तो पास से
गुज़र जाती है, बस ।

अँग्रेज़ी से अनुवाद : तेजी ग्रोवर