भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मैंने देखी एक जोड़ी कठोर आँखें / गुन्नार एकिलोफ़
Kavita Kosh से
मैंने देखी एक जोड़ी कठोर आँखें
मैंने उन्हें प्यार किया
मैंने देखी एक जोड़ी सुन्दर आँखें
मैंने उन्हें प्यार किया
मैंने देखी एक जोड़ी वाचाल आँखें
मैंने उन्हें प्यार किया
मैंने देखी एक जोड़ी संवेदनापूर्ण आँखें
मैं उन्हें कभी भूल नहीं पाया.
(मूल स्वीडिश से अनुवाद : अनुपमा पाठक)