भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मैंने मन मुदरी मैं गाड़ौ / ईसुरी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैंने मन मुदरी मैं गाड़ौ।
राम नाम ना छाँड़ौ।
तन कंचन की डार दई है,
सुखा खटाई काड़ौ।
नैम को बाँध धरम को पलवा,
प्रेंम तराजू जाड़ौ।
तिसना तौल धरी जा ईसुर
रंग रसना से माड़ौ॥