भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मैंने हँसी को चेहरे से जाने नहीं दिया / अजय अज्ञात
Kavita Kosh से
मैंने हँसी को चेहरे से जाने नहीं दिया
रुख़ पर उदासी को कभी आने नहीं दिया
वो चाहते थे खेलना दिल से मेरे मगर
मैंने ख़िलौना दिल को बनाने नहीं दिया
मिल जाये जिस से गर्द में इज़्ज़त बुजुर्गों की ़
पलकों को ऐसा ख़्वाब सजाने नहीं दिया
करता रहा मैं कोशिशें दिन रात ही मगर
यादों ने तेरी तुझको भुलाने नहीं दिया
मुझ से मेरे सुकून को जो छीन ले ‘अजय’
उन हसरतों को सर ही उठाने नहीं दिया