Last modified on 26 फ़रवरी 2013, at 23:19

मैं, राख, मिट्टी, ख़ाक / राजकुमार कुंभज

मैं, राख, मिट्टी, ख़ाक
कक्षाएँ अंतरिक्ष की अनंत

उड़ान मेरी,
हिम्मत मेरी अनंत
दुःख मेरा,
सुख मेरा,
एकांत मेरा

मैं अंतरिक्ष की कक्षाओं का सम्राट
जीवन का जीवन,
जीवन का वसंत मैं
मैं, राख, मिट्टी, ख़ाक

रचनाकाल : 2012